आज दिनांक 12 February 2021 को शुभम सोती फाउंडेशन के अमेठी चैप्टर ने सड़क सुरक्षा माह के दौरान एक सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन अमेठी में किया।

आज शुभम सोती फ़ाउंडेशन ने अमेठी शहर में सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु हेलमेट वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया।
आज के सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का उद्देश्य था कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर जो लोग हेलमेट ख़रीदने में असमर्थ हैं या केवल चालान से बचने के लिए below standard हेलमेट लगा रहे हैं, उनको ISI मार्क हेलमेट दिये जायें। जिससे वो सुरक्षित वाहन चला सकें और सुरक्षित अपने गंतव्य पर पहुँचे।

आज के इस हेलमेट वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीय श्री दुर्गेश त्रिपाठी जी, अध्यक्ष ज़िला भा० ज० प०, विशिष्ट अतिथि श्री सर्वेश सिंह, ऐ० आर० टी० ओ० अमेठी महोदय एवं शहर के अनेक गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में पचास व्यक्तियों को हेलमेट वितरित किए गये और उन्हें बताया गया कि हेल्मेट पहनने व सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के क्या लाभ हैं।

ज्ञात हो कि शुभम सोती फ़ाउंडेशन एक संस्था है जो विगत 11 वर्षों से सड़क सुरक्षा जागरूकता के क्षेत्र में अपना योगदान प्रदेश एवं देश के विभिन्न शहरों में दे रहा है। शुभम सोती की एक सड़क दुर्घटना में जान चली गयी थी और उसके बाद शुभम के पिता आशुतोष सोती ने शुभम सोती फ़ाउंडेशन का गठन इस उदयेश्य से किया कि उनके साथ जो हुआ है वो किसी और के साथ ना हो।

विषुव मिश्रा
अध्यक्ष,
शुभम सोती फाउंडेशन
(अमेठी चैप्टर)