Inter College Quiz Contest was launched on the topic of road safety in Delhi Public School, Gomti Nagar by Shubham Soti Foundation and isafe.

शुभम सोती फाउंडेशन और isafe द्वारा दिल्ली पब्लिक स्कूल, गोमतीनगर में सड़क सुरक्षा के विषय पर इंटर स्कूल प्रश्नोत्तर प्रतियोग्यता का शुभारम्भ किया गया।

सड़क हादसों से बचने के लिए सभी नियमों का पालन व्यक्तिगत स्तर पर करना चाहिए। सड़क हादसों से बचने के लिए सड़क सुरक्षा बहुत जरूरी है। इसी प्रयास के साथ शुभम सोती फाउंडेशन ने इस प्रनोत्तर प्रतियोग्यता के द्वारा विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा क प्रति जागरूक किया। प्रनोत्तर प्रतियोगिता कक्षा ५ से कक्षा ८ और कक्षा ९ से कक्षा १२ के विद्यार्थियों के बीच आयोजित की गयी।

प्रनोत्तर प्रतियोगिता लखनऊ के ५० विद्यालयों में आयोजित की जाएगी और इसके अंतिम चरण की प्रतियोगिता १५ जुलाई २०१९ शुभम सोती फाउंडेशन के स्थापना दिवस के दिन आयोजित की जाएगी।

कार्यक्रम में शुभम सोती फाउंडेशन के उपाध्यक्ष अनवारूल अब्बासी, सक्रिय कार्यकर्ता हुदा खान, sudiksha, जाग्रति नेगी, जगदीश, संजय इत्यादि व्यक्तियों ने आयोजित कराया।